वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन की चपेट में आकर इलियस एक्का (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुनिता एक्का ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव […]
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन की चपेट में आकर इलियस एक्का (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुनिता एक्का ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब 2:30 बजे की है. इलियस अपनी बाइक (यूपी 64क्यू- 8135) से हिनू की ओर से हरदाग कुंजारी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में पटेल नगर में निफ्ट के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे इलियस की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस पहुंची और वाहन के चालक डेवनिश बारजो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. मृतक इलियस एक्का की चार बेटियां हैं.