भाजपा से ही राज्य का विकास : रामकुमार पाहन

फोटो : 1 जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगते रामकुमार पाहनअनगड़ा. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को सिरका, नयाटोली, महेशपुर, बीसा, बेंती, गेतलसूद व गांधीग्राम सहित कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में लोगों से मिले और क्षेत्र के विकास एवं राज्य में स्थायी सरकार के गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

फोटो : 1 जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगते रामकुमार पाहनअनगड़ा. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को सिरका, नयाटोली, महेशपुर, बीसा, बेंती, गेतलसूद व गांधीग्राम सहित कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में लोगों से मिले और क्षेत्र के विकास एवं राज्य में स्थायी सरकार के गठन के नाम पर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य का संपूर्ण विकास व स्थायी सरकार का गठन भाजपा ही कर सकती है. मौके पर सिकंदर अंसारी, कामेश्वर महतो, अजय महतो, सुरेंद्र महतो, बंदीराम महतो, राजू प्रमाणिक, जाकिर खान, मुश्ताक खान, रामसाय मुंडा व रूस्तम खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़

Exit mobile version