हडि़या बनाने व पीनेवालों को दंडित करने का निर्णय
फोटो : 1 बैठक करते ग्रामीण। पिठोरिया . ऊपर कोनकी पंचायत के जीदू गांव में नशामुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें गांव में हडि़या-दारू नहीं बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि हडि़या दारू बनाते व पीते जो लोग पकड़े जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर […]
फोटो : 1 बैठक करते ग्रामीण। पिठोरिया . ऊपर कोनकी पंचायत के जीदू गांव में नशामुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें गांव में हडि़या-दारू नहीं बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि हडि़या दारू बनाते व पीते जो लोग पकड़े जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर सोमरा उरांव, रामकिशोर उरांव, इंद्राणी देवी, लक्षमन उरांव, बंधन लोहार, चंपा उरांव, दिनेश उरांव, अनिता देवी, रेखा देवी, रूना देवी, सुनीता देवी, मैनो, धनू व दशरथ सहित अन्य मौजूद थे.