उत्तराखंड भेजा गया हेलीकॉप्टर
रांची: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में फंसे तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए झारखंड सरकार की ओर से एक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड भेजा गया. मुख्य सचिव के निर्देश पर नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल उत्तराखंड रवाना हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सचिव पांच लोग गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार […]
रांची: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में फंसे तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए झारखंड सरकार की ओर से एक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड भेजा गया. मुख्य सचिव के निर्देश पर नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल उत्तराखंड रवाना हो गया.
इस हेलीकॉप्टर में सचिव पांच लोग गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीम के सदस्य पंतनगर पहुंच गये.
शनिवार को यह टीम देहरादून पहुंचेगी. झारखंड से गये डॉल्फिन हेलीकॉप्टर के अलावा एयर फोर्स का एमआइ 17 व बीएसएफ का ध्रुव हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया है. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार ही संचालित होगा.