दवा खरीद घोटाले में तीन सिविल सर्जन से पूछताछ
रांची. राज्य में दवा खरीद में हुई 16 करोड़ की गड़बड़ी मामले में शुक्रवार को निगरानी ब्यूरो में तीन सिविल सर्जन से पूछताछ की गयी. सिविल सर्जन चतरा डॉ धान हेम्ब्रम, सिविल सर्जन सिमडेगा, डॉ विजय नाथ खन्ना और सिविल सर्जन पलामू, डॉ विजय सिंह से पूछताछ की गयी. इन सभी से पूछताछ निगरानी एएसपी […]
रांची. राज्य में दवा खरीद में हुई 16 करोड़ की गड़बड़ी मामले में शुक्रवार को निगरानी ब्यूरो में तीन सिविल सर्जन से पूछताछ की गयी. सिविल सर्जन चतरा डॉ धान हेम्ब्रम, सिविल सर्जन सिमडेगा, डॉ विजय नाथ खन्ना और सिविल सर्जन पलामू, डॉ विजय सिंह से पूछताछ की गयी. इन सभी से पूछताछ निगरानी एएसपी और मामले की जांच कर रहे आनंद जोसेफ तिग्गा ने की. पूछताछ में दवा खरीदारी की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली गयी. इस दौरान एएसपी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पूछताछ के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. निगरानी इस मामले में कुछ और लोगों को पूछताछ के लिये बुलायेगी.