मंत्री पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 26 को सुनवाई एजेंसियां, नयी दिल्ली केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किये गये राम शंकर कठेरिया विवादों में घिर गये हैं. उन पर आरोप है कि उनकी ग्रेजुएशन की मार्कशीट नकली है. हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. कठेरिया की नकली मार्कशीट को लेकर उनके विपक्षी बसपा उम्मीदवार ने 2010 में इलाहाबाद हाइकोर्ट में उनके खिलाफ केस दायर किया था. कोर्ट ने हालांकि इस मामले को आगरा के सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया, जहां 26 नवंबर को इसकी सुनवाई होगी. कठेरिया पर 420 की धारा में केस दर्ज हुआ है. अगर वह दोषी पाये गये तो उन्हें सात साल की सजा हो सकती है. कठेरिया के विवाद में विरोधियों को सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है. कठेरिया के बहाने दिग्विजय सिंह ने स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद को फिर हवा दी है. कठेरिया आगरा से सांसद हैं और उनके खिलाफ 2010 में बसपा उम्मीदवार जालसाजी और बेइमानी की शिकायत दर्ज करायी थी. क्या है आरोप आरोपों के मुताबिक कठेरिया ने आगरा विश्वविद्यालय में नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट दी थी. बीए सेकंड इयर की परीक्षा में हिंदी में 43 और अंगरेजी में 42 नंबर पाये थे. फर्जीवाड़ा करके दोनों में 10-10 नंबर बढ़ा दिये गये. एमए की मार्कशीट में भी गडबड़ करके 38 नंबर को 72 करने का आरोप लगा है. कठेरिया पर 23 मामलों का आरोप होने बात पहले ही सामने आयी थी. कठेरिया की सफाई उधर, कठेरिया का कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए फर्जी एफआइआर करायी गयी है. उन्होंेने कहा, ‘आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा मंत्री और सांसदी.’
मोदी के मंत्री की ग्रेजुएशन की मार्कशीट नकली!
मंत्री पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 26 को सुनवाई एजेंसियां, नयी दिल्ली केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किये गये राम शंकर कठेरिया विवादों में घिर गये हैं. उन पर आरोप है कि उनकी ग्रेजुएशन की मार्कशीट नकली है. हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. कठेरिया की नकली […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है