लिवाली के जोर से सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार 106 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 28,046.66 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होकर अक्तूबर में पांच साल के निम्न स्तर पर पहुंचने से नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद बंधने तथा एसबीआइ जैसे प्रमुख कंपनियों के बेहतर वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार 106 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 28,046.66 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होकर अक्तूबर में पांच साल के निम्न स्तर पर पहुंचने से नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद बंधने तथा एसबीआइ जैसे प्रमुख कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से धारणा मजबूत हुई. इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा जोरदार लिवाली तथा कच्चे तेल के दाम में गिरावट से भी बाजार में तेजी आयी.30 शेयरोंवाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला. लगातार इसमें तेजी बनी रही और 28,000 अंक को पार करता हुआ एक समय यह 28,093.23 अंक तक चला गया. बाद में कुछ मुनाफावसूली के कारण इसमें थोड़ी गिरावट आयी. अंत में यह 106.02 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 28,046.66 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 12 नवंबर को 28,008.90 अंक पर पहुंच गया था. एनएसइ का 50 शेयरोंवाला निफ्टी भी 32.05 अंक या 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 8,389.90 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है. औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के बेहतर आर्थिक आंकड़ों के साथ सरकार के सुधार उपायों की घोषणा से बाजार में तेजी देखी जा रही है. ईंधन तथा खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में पांच साल के निम्न स्तर 1.77 प्रतिशत पर रह गयी. इससे रिजर्व बैंक द्वारा अगले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 30.5 प्रतिशत बढ़ कर 3,100.41 करोड़ रुपये रहा. इससे उसका शेष 2.55 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Next Article

Exit mobile version