स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए साथ आये सैमसंग और ब्लैकबेरी

एजेंसियां, नयी दिल्लीमोबाइल सिक्यूरिटी सॉल्यूशन्स के लिए जानी जाने वाली कनाडा की मोबाइल हैंडसेट निर्मात कंपनी ब्लैकबेरी और कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस दिशा में बड़ी रणनीतिक साझेदारी की है. इन दोनों दिग्गज कंपनियों के हाथ मिलाने के बाद इसे मोबाइल सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीमोबाइल सिक्यूरिटी सॉल्यूशन्स के लिए जानी जाने वाली कनाडा की मोबाइल हैंडसेट निर्मात कंपनी ब्लैकबेरी और कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस दिशा में बड़ी रणनीतिक साझेदारी की है. इन दोनों दिग्गज कंपनियों के हाथ मिलाने के बाद इसे मोबाइल सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. सैन फ्रैंसिस्को में हुए नये समझौते के तहत ब्लैकबेरी की इएर12 ू१ङ्म२२-स्र’ं३ाङ्म१े एटट २ङ्म’४३्रङ्मल्ल तकनीक और सैमसंग की ङठड तकनीक को मर्ज किया करके गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन और टैबलेट लांच करने की योजना है.इन दोनों कंपनियों के साझा प्रयास से बनाये गये स्मार्टफोन 2015 की शुरु आत में आने की उम्मीद है. इसके साथ ही दोनों कंपनियां एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास करेंगी जो एंड्रॉयड सुरक्षा से जुड़ी किसी भी खामी को खुब-ब-खुद ढूंढ लेगा. इस डील से दोनों ही कंपनियों को फायादा होने के आसार हैं. जहां एक ओर ब्लैकबेरी की ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी महज एक प्रतिशत रह गयी है तो वहीं सैमसंग भी अपने स्मार्टफोन में कुछ नया करने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version