फोन से ज्यादा बात करना ब्रेन कैंसर को न्योता

एजेंसियां, नयी दिल्लीअगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. फोन पर ज्यादा बात करने से ब्रैन कैंसर हो सकता है और यह खुलासा किया है स्वीडन के वैज्ञानिकों ने.यह अध्ययन तकरीबन 1380 लोगों पर किया गया था जिससे यह बात सामने आयी कि फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीअगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. फोन पर ज्यादा बात करने से ब्रैन कैंसर हो सकता है और यह खुलासा किया है स्वीडन के वैज्ञानिकों ने.यह अध्ययन तकरीबन 1380 लोगों पर किया गया था जिससे यह बात सामने आयी कि फोन पर कम बात करने वालों की तुलना में ज्यादा बात करने वालों के लिए ब्रेन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.ब्रेन कैंसर का खतरा तीन गुणा ज्यादाएक अध्ययन के अनुसार जो लोग मोबाइल और कॉर्डलेस फोन पर 25 साल से अधिक बात करते हैं, वे ब्रैन कैंसर का शिकार हो सकते हैं. उन पर ब्रेन कैंसर होने का खतरा तिगुना बढ़ जाता है. जानकारों के अनुसार मोबाइल फोन से लगातार रेडियो तरंगें निकलतीं हैं और ये लोगों में ब्रेन कैंसर की वजह बनती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा इससे पहले अमेरिका की एक रिसर्च कंपनी ने भी किया था.

Next Article

Exit mobile version