बिना परमिट के 18 ऑटो और तीन ई-रिक्शा जब्त
राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान.
रांची. राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट के चल रहे ऑटो और ई- रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बिना परमिट के चल रहे 18 ऑटो और तीन ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया. कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से शहीद चौक और अपर बाजार से महावीर मंदिर तक अभियान चलाया गया. वहीं, लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी ने शहीद चौक से लालपुर चौक और यहां को कोकर चौक तक अभियान चलाया. जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बिरसा चौक से हिनू चौक और गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी ने जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ चौक तक अभियान चलाया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा एवं अन्य दुकान लगाने वालों को हटाया गया. इधर, विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ब्लैक फिल्म और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालने वाले 133 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है