अधूरे कामों को करेंगे पूरा: भगत
कुडू (लोहरदगा). भाजपा व आजसू पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कमल किशोर भगत ने शुक्रवार को प्रखंड के लापुर, ककरगढ़, इटरा, चडरा, रानीटोंगरी, महुगांव, बडमारा समेत एक दर्जन गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए […]
कुडू (लोहरदगा). भाजपा व आजसू पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कमल किशोर भगत ने शुक्रवार को प्रखंड के लापुर, ककरगढ़, इटरा, चडरा, रानीटोंगरी, महुगांव, बडमारा समेत एक दर्जन गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि विकास के काफी काम हुए हैं. कुछ काम अधूरे रह गये है, जिसे आने वाले समय में पूरा कर लिया जायेगा. लोहरदगा में विकास की गंगा बहाने के लिए कृत संकल्प हूं. बैठक को कई अन्य ने संबोधित किया. मौके पर लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, कलीम खान, रमेश बैठा समेत अन्य मौजूद थे.