आदर्श आचार संहिता का नहीं हो रहा है पालन
कुडू (लोहरदगा). आदर्श आचार संहिता का कुडू में पालन नहीं हो रहा है. राजनीति दलों के नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी सरेआम आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ा रहे हैं. प्रखंड के उडुमुडू, जिंगी, ककरगढ़,चीरी, कुडू पंचायतों के विभिन्न गांवों में सरकारी संपत्ति, पेड़, सार्वजनिक स्थलों पर झंडा, पोस्टर, बैनर लगा दिया है. कोई देखने वाला नहीं […]
कुडू (लोहरदगा). आदर्श आचार संहिता का कुडू में पालन नहीं हो रहा है. राजनीति दलों के नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी सरेआम आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ा रहे हैं. प्रखंड के उडुमुडू, जिंगी, ककरगढ़,चीरी, कुडू पंचायतों के विभिन्न गांवों में सरकारी संपत्ति, पेड़, सार्वजनिक स्थलों पर झंडा, पोस्टर, बैनर लगा दिया है. कोई देखने वाला नहीं है. इस संबंध में कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी गयी. सरकारी संपत्ति से राजनीतिक दलों का पोस्टर, झंडा, बैनर नहीं हटाया गया तो संबंधित राजनीतिक दल के अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया जायेगा.