राज्य संग्रहालय में 19 से खोजी जायेगी प्रतिभा

रांची. होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में प्रतिभा के नाम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. 19 से 23 नवंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिताओं में नृत्य (शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, कंटेंप्ररी), चित्रांकन, गायन, निबंध लेखन, वाद्य वादन, रंगोली, नाटक, कोलाज, क्राफ्ट एवं भाषण का आयोजन होगा. तीन ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

रांची. होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में प्रतिभा के नाम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. 19 से 23 नवंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिताओं में नृत्य (शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, कंटेंप्ररी), चित्रांकन, गायन, निबंध लेखन, वाद्य वादन, रंगोली, नाटक, कोलाज, क्राफ्ट एवं भाषण का आयोजन होगा. तीन ग्रुप में होनेवाली प्रतियोगिताओं में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. यह जानकारी देते हुए संग्रहालयाध्यक्ष मो शरफुद्दीन ने बताया कि 19 नवंबर को रांची दूरदर्शन केंद्र के उप महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित, रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ मो रजीउद्दीन और आकाशवाणी की पूर्व उपमहानिदेशक ग्रेस कुजूर आयोजन का उदघाटन करेंगे. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 9431833236 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version