प्रतियोगिता का खिताब कोनकी की टीम को

कांके. एफसी फुटबॉल क्लब मदनपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता केएफसी कोनकी की टीम ने जीत ली. शुक्रवार को मदनपुर मैदान में खेले गये फाइनल में उसने सीएफसी चुट्टू को टाईबे्रकर में 2-0 से हराया. विजेता व विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा सहित अइनुल हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

कांके. एफसी फुटबॉल क्लब मदनपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता केएफसी कोनकी की टीम ने जीत ली. शुक्रवार को मदनपुर मैदान में खेले गये फाइनल में उसने सीएफसी चुट्टू को टाईबे्रकर में 2-0 से हराया. विजेता व विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा सहित अइनुल हक अंसारी, साहिर अंसारी, इमरान अंसारी, मदन कुमार महतो, मो रेयाज, इरफान अंसारी, रमजान अंसारी, तबरेज आलम, गुलजार व नसीब सहित लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version