बेटिकट यात्रियों से हुई 2.20 करोड़ की वसूली

रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अक्तूबर माह में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया था. जांच के दौरान 49,699 यात्रियों से जुर्माना लिया गया. जुर्माने के तहत 2.20 करोड़ रुपये की राशि वसूली गयी. पिछले साल इसी माह की तुलना में प्राप्त जुर्माने की राशि में 37.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी दौरान 64,284 बिना बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अक्तूबर माह में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया था. जांच के दौरान 49,699 यात्रियों से जुर्माना लिया गया. जुर्माने के तहत 2.20 करोड़ रुपये की राशि वसूली गयी. पिछले साल इसी माह की तुलना में प्राप्त जुर्माने की राशि में 37.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी दौरान 64,284 बिना बुक किये हुए लगेज को भी अधिकारियों ने जब्त किया. इन सामानों से 36.30 लाख रुपये बतौर राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं स्टेशन परिसर में कचरा फैलानेवाले 2,762 पैसेंजरों से 3.22 लाख रुपये दंड स्वरूप लिये गये. जो पिछले साल इसी माह की तुलना में काफी अधिक है.

Next Article

Exit mobile version