profilePicture

अंशकालीन संवाददाताओं को चुनाव कवरेज का प्रशिक्षण

वरीय संवाददाता, रांचीनिर्वाचन आयोग के उप सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को प्रसार भारती के अंशकालिक संवाददाताओं को चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का आ ान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. चुनाव में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़े और मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

वरीय संवाददाता, रांचीनिर्वाचन आयोग के उप सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को प्रसार भारती के अंशकालिक संवाददाताओं को चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का आ ान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. चुनाव में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़े और मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में मीडिया कर्मियों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए. कार्यशाला में आकाशवाणी रांची के समाचार उप निदेशक आशीष लकड़ा ने रेडियो रिपोर्टिंग की बारीकियों की जानकारी दी. दूरदर्शन केंद्र, रांची के समाचार संपादक दिवाकर कुमार ने दूरदर्शन के लिए स्क्रप्टि लिखने और चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश के अनुरूप समाचार के कवरेज की जानकारी दी. कार्यक्रम में केंद्र के उप निदेशक कार्यक्रम पीके झा, समाचार प्रस्तुतकर्ता सुधीर कुमार, जीतेंद्र कुमार मांझी, उप-निदेशक अभियंत्रण चंद्रशेखर ने ऑडियो विजुअल की गुणवत्ता में सुधार लाने की बातें कहीं.

Next Article

Exit mobile version