संवाददाता रांची. बकाया भुगतान नहीं करने पर हज यात्रियों को लानेवाला विमान शुक्रवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका. एप्रोन पर विमान खड़ा करने में परेशानी हो रही है. बिरसा मुंडा पर एक साथ चार विमान एप्रोन पर खड़ा हो सकते हैं, लेकिन डायनेमिक एयरवेज का विमान खड़ा होने के कारण दो ही विमान एप्रोन पर खड़े हो रहे हैं. विमान के विलंब होने पर एटीसी को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि विमान नौ नवंबर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खड़ा है. एयरपोर्ट प्रबंधन की बकाये भुगतान को लेकर डायनेमिक एयरवेज से बातचीत चल रही है, लेकिन शुक्रवार को भी वार्ता सफल नहीं होने के कारण विमान को उड़ने नहीं दिया गया है. डायनेमिक एयरवेज पर ईंधन, ग्राउंड हैंडलिंग, पार्किंग सहित अन्य चार्ज का बकाया है. पार्किंग चार्ज प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं क्रू मेंबर भी अनायास ही होटल में रुके हुए हैं.
शनिवार को भी नहीं उड़ा डायनेमिक एयरवेज का विमान
संवाददाता रांची. बकाया भुगतान नहीं करने पर हज यात्रियों को लानेवाला विमान शुक्रवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका. एप्रोन पर विमान खड़ा करने में परेशानी हो रही है. बिरसा मुंडा पर एक साथ चार विमान एप्रोन पर खड़ा हो सकते हैं, लेकिन डायनेमिक एयरवेज का विमान खड़ा होने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement