निर्दलीय लड़ेंगे धर्मदयाल साहू
रांची. अरगोड़ा के समाजसेवी धर्मदयाल साहू उर्फ बुतरू साहू हटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को श्री साहू ने पुंदाग समेत अरगोड़ा व डिबडीह के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने कहा कि हटिया विधानसभा सीट से उनका समर्थन किया जायेगा. श्री साहू संभवत: सोमवार को […]
रांची. अरगोड़ा के समाजसेवी धर्मदयाल साहू उर्फ बुतरू साहू हटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार को श्री साहू ने पुंदाग समेत अरगोड़ा व डिबडीह के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने कहा कि हटिया विधानसभा सीट से उनका समर्थन किया जायेगा. श्री साहू संभवत: सोमवार को नामांकन परचा दाखिल करेंगे. बैठक में दर्जनों लोग मौजूद थे.