profilePicture

124 वेब कैमरे से रखी जायेगी मतदान पर नजर

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान रांची जिले के 124 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेब कैमरा लगाया जायेगा. रांची, खिजरी व कांके के 25-25 केंद्र, हटिया के 26 व सिल्ली विधानसभा के 23 केंद्रों पर कैमरा लगाया जायेगा. मतदान की गतिविधियों को देखा जा सकेगा. समाहरणालय के ए और बी ब्लॉक में हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान रांची जिले के 124 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेब कैमरा लगाया जायेगा. रांची, खिजरी व कांके के 25-25 केंद्र, हटिया के 26 व सिल्ली विधानसभा के 23 केंद्रों पर कैमरा लगाया जायेगा. मतदान की गतिविधियों को देखा जा सकेगा. समाहरणालय के ए और बी ब्लॉक में हो रहा है नामांकनहटिया, सिल्ली, खिजरी के लिए नामांकन स्थल रांची समाहरणालय ब्लॉक ए में बनाया गया है. वहीं रांची व कांके विधानसभा के लिए नामांकन स्थल समाहरणालय के ब्लॉक बी में बनाया गया है. रांची के लिए तीन परचा बिकारांची विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हुआ. रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से तीन उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. हालांकि किसी उम्मीदवार ने नाामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन शून्य रहा.

Next Article

Exit mobile version