13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीमें आज करेंगी प्रैक्टिस

रांची. भारतीय टीम व श्रीलंका की टीमें शनिवार को मैदान पर पसीना बहायेंगी. सुबह 10.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस करने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पहंचेगी. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड में मौजूद रहेंगे. इसके बाद श्रीलंका की टीम दोपहर 12.45 बजे प्रैक्टिस करेगी. दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर को डे-नाइट मुकाबला होना […]

रांची. भारतीय टीम व श्रीलंका की टीमें शनिवार को मैदान पर पसीना बहायेंगी. सुबह 10.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस करने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पहंचेगी. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड में मौजूद रहेंगे. इसके बाद श्रीलंका की टीम दोपहर 12.45 बजे प्रैक्टिस करेगी. दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर को डे-नाइट मुकाबला होना है. पांच मैच की इस सीरीज में इंडियन टीम लगातार चार मैच जीतकर कर सीरीज पर पहले से कब्जा जमा चुकी है.धौनी नहीं खेलेंगेचोटिल होने के कारण धौनी रांची में होने वाले आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे. उनके नहीं खेलने से रांची के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा जरूर होगी. वैसे उम्मीद जतायी जा रही है कि धौनी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा टूर्नामेंट का आखिरी मैच होने के कारण क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों की भी रांची आने की संभावना है. आज भी होगी टिकट की बिक्री शनिवार को भी टिकट की बिक्री जेएससीए स्टेडियम स्थित काउंटर से जारी रहेगी. शुक्रवार को टिकट की बिक्री सामान्य से कम रही. उम्मीद जतायी जा रही है कि दोनों टीमें के रांची आ जाने से शनिवार को टिकट की बिक्री में तेजी आयेगी. चार दिन में अभी तक 10 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं. शनिवार को टिकट काउंटर सुबह नौ बजे खुल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें