रांची नामकुम में बनाया नया मकान, जबकि कदमा बाजार के समीप पत्नी के नाम से टाटा लीज पर बनी बिल्डिंग, मैट्रिक पास की है डिग्री, घर में चार रायफल, दो पिस्तौल. खुद के पास नगद 64,875, पत्नी के पास 49,785 रुपये. चल संपत्ति 24.62 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 24.29 लाख रुपये, अचल संपत्ति 85 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 3.24 करोड़ रुपये. बैंक 13.39 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 5.06 लाख रुपये. वहीं 2009 में बन्ना के पास नगद 3.20 लाख व पत्नी के पास 2.80 रुपये था.
पांच साल में लखपति से करोड़पति बने बन्ना गुप्ता
रांची नामकुम में बनाया नया मकान, जबकि कदमा बाजार के समीप पत्नी के नाम से टाटा लीज पर बनी बिल्डिंग, मैट्रिक पास की है डिग्री, घर में चार रायफल, दो पिस्तौल. खुद के पास नगद 64,875, पत्नी के पास 49,785 रुपये. चल संपत्ति 24.62 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 24.29 लाख रुपये, अचल संपत्ति […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है