इयू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मोदी के आह्वान का किया समर्थन

ब्रिस्बेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के आह्वान को दुनिया भर मेें अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब यूरोपीय संघ (इयू) ने भी इस पहल का समर्थन किया है. इयू के अध्यक्ष हर्मन वान रोमप्यूए ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी के साथ मुलाकात में कहा, ‘योग दिवस के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

ब्रिस्बेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के आह्वान को दुनिया भर मेें अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब यूरोपीय संघ (इयू) ने भी इस पहल का समर्थन किया है. इयू के अध्यक्ष हर्मन वान रोमप्यूए ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी के साथ मुलाकात में कहा, ‘योग दिवस के लिए आपकी पहल का यूरोपीय संघ समर्थन करता है.’ यूरोपीय आयोग इयू के 28 देशों की कार्यपालिका इकाई है. आयोग कानूनों का प्रस्ताव करता है, निर्णयों को लागू करता है, संधियों का पालन करता है और यूरोपीय संघ के दैनंदिन प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालता है. मोदी ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में योग को ‘दुनिया को दिया गया भारत का उपहार’ करार दिया था.प्रधानमंत्री ने कहा था कि योग केवल शारीरिक तंदुरुस्ती या कसरत नहीं है. यह जीवनशैली में बदलाव लाने के बारे में है. पश्चिम को योग का परिचय मोदी के आध्यात्मिक पे्ररणास्रोत स्वामी विवेकानन्द ने करवाया था. अमेरिका, कनाडा एवं चीन सहित करीब 130 देश उस मसौदा संकल्प के सह प्रायोजन के लिए हस्ताक्षर कर चुके हैं, जिसे भारत स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन तैयार कर रहा है. इसके तहत 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने की बात है.

Next Article

Exit mobile version