प्रभात खबर : मतदान के संकल्प के साथ दौड़ी खूंटी
चार हजार लोग दौड़े (हेडिंग)वोट अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है : डीसीमतदान के लिए लोगों को शपथ दिलायीनेताजी चौक से कचहरी मैदान तक हुई दौड़खूंटी. प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें के तहत 15 नवंबर की सुबह खूंटी में जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी सामसोन सोय ने हरी झंडी […]
चार हजार लोग दौड़े (हेडिंग)वोट अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है : डीसीमतदान के लिए लोगों को शपथ दिलायीनेताजी चौक से कचहरी मैदान तक हुई दौड़खूंटी. प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें के तहत 15 नवंबर की सुबह खूंटी में जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी सामसोन सोय ने हरी झंडी दिखा कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोग मतदान जरूर करंे. यह हम सब का अधिकार व कर्तव्य भी है. एसपी सुदर्शन मंडल ने कहा कि जनता दो दिसंबर को मतदान जरूर करें. आपके मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा. एसडीओ घोलप रमेश गोरख एवं डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि खूंटी की जनता मतदान जागरूकता को लेकर यहां उपस्थित है. यह गर्व की बात है. सीआपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, डीएसपी अजीत सिन्हा, उप कमांडेंट पंकज मिश्र ने कहा कि लोग जनहित मंे मतदान जरूर करंे.सुबह आठ बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, खूंटी के सभी स्कूलों के बच्चे, विभिन्न संगठनों के लोग सहित कई अन्य लोग नेताजी चौक पर जमा हुए, जहां डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जनता को मतदान की शपथ दिलायी. विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके उपरांत दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में करीब चार हजार लोग शामिल हुए. दौड़ भगत सिंह चौक होता हुआ कचहरी मैदान तक गया. दौड़ में पुरुष वर्ग में रोहित कुमार प्रथम, रूपेंद्र राम द्वितीय एवं प्रेमचंद सिंह तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: साल्वी कुमारी, दीपशिखा संगा व पालो हंस रही. डीसी तथा अन्य अधिकारियों ने सभी विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से कप देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन पुष्पांजलि कुमारी एवं ज्योति सिंह ने किया.दौड़ में ये शामिल हुए : सीआरपीएफ 94 बटालियन, दानी पब्लिक स्कूल, डीएवी, गोस्सनर छात्रावास कदमा, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय, लोयोला हाई एवं इंटर कॉलेज, बिरसा कॉलेज, आइडियल प्राथमिक एवं हाई स्कूल, नेहरू मेमोरियल हाई स्कूल, स्प्रींडल्स स्कूल, होली श्राइन पब्लिक स्कूल, एनडी ग्रोवर हाई स्कूल, खूंटी पब्लिक स्कूल, आरपीएस हाई स्कूल, उर्सलाइन हाई एवं प्राथमिक स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, एसएस हाई स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चे.चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन ने विद्यार्थियों व जनता के बीच जूस, शरबत व बिस्किट का वितरण किया.सराहनीय पहल : चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के पदधारियों एवं सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सराहना की. अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, महासचिव संजय अग्रवाल, प्रशांत भगत, संतोष गुप्ता, सुनील गुप्ता, रितेश गुप्ता, रवींद्र कुमार, समित साहू व राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता की दिशा में प्रभात खबर का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा.सहयोग किया : अरुण कुमार दत्ता, मो यूसुफ, सुनील मिश्र, मनीष तिवारी, अनिल मिश्र, अनूप साहू, शंभू भगत,छोटू गुप्ता, रितेश भगत, पुष्पांजलि, निवेदिता, चांदनी, कविता, कृष्णमोहन कुमार, हेजाज असदक, पीटर मुंडू, देवा हस्सा, केशव राम, ब्रजेश कुमार, गणेश मांझी, रेव्ह एवी सुरीन, बरनावास मुंडू, राणा प्रताप स्वांसी.एंबुलेंस की सेवाएं दी : सदर अस्पताल, अराधना अस्पताल, सीआपीएफ 94 बटालियन. चिकित्सक मंे डॉ चंद्रशेखर, डॉ सुनील खलखो, डॉ रवींद्र कुमार.