पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव
सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने बंसिया के जंगल में पेड़ से लटकता एक वृद्ध का शव बरामद किया है. उसकी पहचान 70 वर्षीय माधो महतो उर्फ महादेव के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, शव देखने से प्रतीत होता है कि शव काफी दिनों से यहां पड़ा था. वृद्ध की मानसिक स्थिति भी कमजोर थी. […]
सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने बंसिया के जंगल में पेड़ से लटकता एक वृद्ध का शव बरामद किया है. उसकी पहचान 70 वर्षीय माधो महतो उर्फ महादेव के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, शव देखने से प्रतीत होता है कि शव काफी दिनों से यहां पड़ा था. वृद्ध की मानसिक स्थिति भी कमजोर थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.आरोपी गिरफतारसिल्ली. सिल्ली पुलिस ने कांड संख्या 94/14 के आरोपी दीपाटोली निवासी अजय कुमार मेहता को रांची पुलिस लाइन के समीप से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति एक बड़ी कंपनी में डीओ है़ इस पर फरजी काम करने का आरोप है. झाविमो की सभा आजसिल्ली. झारखंड विकास मोरचा का सिल्ली विस क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 16 नवंबर को पतराहातू के मैदान में होगा. इसमें बंधु तिर्की व रोशन साहम सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. यह जानकारी पार्टी के मथुरा साहू ने दी़ सम्मेलन के आयोजन को लेकर शनिवार को झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक सिल्ली में हुई.