विंडोज 8 लूमिया स्मार्टफोन्स पर मुफ्त विंडो 10 अपडेट

एजेंसियां, नयी दिल्लीलूमिया स्मार्टफोन यूजर्स को माइक्र ोसॉफ्ट ने अपना विंडोज 10 अपडेट मुफ्त में देने की घोषणा कर दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप विंडोज 8 लूमिया स्मार्टफोन यूजर हैं तो नये साल में आपको फ्री विंडोज 10 अपडेट मिल जायेगा. नये विंडोज 10 ओएस की सबसे खास बात होगी सिंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 4:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीलूमिया स्मार्टफोन यूजर्स को माइक्र ोसॉफ्ट ने अपना विंडोज 10 अपडेट मुफ्त में देने की घोषणा कर दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप विंडोज 8 लूमिया स्मार्टफोन यूजर हैं तो नये साल में आपको फ्री विंडोज 10 अपडेट मिल जायेगा. नये विंडोज 10 ओएस की सबसे खास बात होगी सिंगल प्लैटफॉर्म ऑपरेटिंग सिस्टम, यानी एक ही ओएस को आप टैबलेट, स्मार्टफोन और पीसी में इस्तेमाल कर सकेंगे. माइक्र ोसॉफ्ट विंडोज 10 अगले साल तक लांच कर सकती है, लेकिन विंडोज 7 फोन यूजर को यह सुनकर थोड़ी निराशा होगी कि उन्हें यह अपडेट नहीं मिल पायेगा क्योंकि इसे सिर्फ विंडोज 8 स्मार्टफोन में अपग्रेड किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version