नक्सली व उग्रवादी दे सकते हैं किसी घटना को अंजाम!

अड़की एवं रनिया बारूद की ढेर पर!खूंटी. विधानसभा चुनाव में नक्सली एवं उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. लगातार बमों की बरामदगी से इस बात के संकेत मिलते हंै.आठ नवंबर सीआरपीएफ एफ कंपनी ने रनिया थाना क्षेत्र से 100 केजी एवं 50 केजी का एक-एक केन बम बरामद किया था. पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 5:02 PM

अड़की एवं रनिया बारूद की ढेर पर!खूंटी. विधानसभा चुनाव में नक्सली एवं उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. लगातार बमों की बरामदगी से इस बात के संकेत मिलते हंै.आठ नवंबर सीआरपीएफ एफ कंपनी ने रनिया थाना क्षेत्र से 100 केजी एवं 50 केजी का एक-एक केन बम बरामद किया था. पूर्व में भी कई लैंड माइंस बरामद किये जा चुके हैं : वर्ष 20133 जनवरी : खूंटी के जिलिंग जंगल से 30 किलो का बम बरामद.28 मार्च : अड़की के गम्हरिया से 10 किलो का लैंड माइंस बरामद. 27 मई : अड़की में शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद.26 जुलाई : खूंटी के सेेरेंगडीह से शक्तिशाली केन बम बरामद .17 सितंबर : रनिया के बघिया से 125 केन बम बरामद.30 सितंबर : रनिया के सवार्ें घाटी से 20 केजी का बम बरामद. वर्ष 2014 8 अगस्त : मुरहू के डूबागढ़ा के समीप से शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद.8 नवंबर : रनिया में दो शक्तिशाली बम लैंड माइंस बरामद .14 नवंबर : अड़की के सासंग जंगल से 15-15 केजी के दो बम बरामद.15 नवंबर : अड़की में शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद.

Next Article

Exit mobile version