प्रशिक्षु एएनएम नर्सों ने निकाली रैली
फोटो—कौशिकरांची: एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु नर्सों ने भी वोट करने के लिए जागरूकता रैली निकाली. यह रैली प्रभात खबर के आयोजित रैली में शामिल हुई. रैली एएनएम स्कूल से निकाली गयी जो मोरहाबादी स्कूल में आ कर समाप्त हुई. रैली में सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी सहित कई अधिकारी […]
फोटो—कौशिकरांची: एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु नर्सों ने भी वोट करने के लिए जागरूकता रैली निकाली. यह रैली प्रभात खबर के आयोजित रैली में शामिल हुई. रैली एएनएम स्कूल से निकाली गयी जो मोरहाबादी स्कूल में आ कर समाप्त हुई. रैली में सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल हुए. रैली में शामिल नर्स हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लिये चल रही थीं. सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्वत ने कहा कि मतदान करने से ही स्थायी सरकार बन सकती है.