वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से वार्ता जारी है, नतीजे दिखेंगेएजेंसियां, श्रीनगरविदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान जब तक संघर्षविराम उल्लंघन करना बंद नहीं करता, उसके साथ बातचीत नहीं होगी. सिंह ने कहा, ‘वार्ता प्रक्रिया रोक दी गयी है, क्योंकि अगर आप (पाकिस्तान) मुझ पर गोलियां चलाते हैं, तो आप अपने से बातचीत करने की मेरी क्षमता को रोक रहे हैं.’पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि नयी दिल्ली ने इसलामाबाद को संदेश से अवगत करा दिया है कि संघर्षविराम उल्लंघन और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती. लद्दाख में चीनी सेना के साथ तकरार पर सिंह ने कहा कि वहां बातचीत की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा, ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा है. इसको लेकर दोनों देशों की धारणा अलग-अलग है.’ जनरल सिंह ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत में मुद्दा उठा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच हालिया वार्ता में इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. समय के साथ हमें नतीजें दिखेंगे.’
जब तक संघर्षविराम उल्लंघन नहीं रुकता, पाक से बातचीत नहीं : वीके सिंह
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से वार्ता जारी है, नतीजे दिखेंगेएजेंसियां, श्रीनगरविदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान जब तक संघर्षविराम उल्लंघन करना बंद नहीं करता, उसके साथ बातचीत नहीं होगी. सिंह ने कहा, ‘वार्ता प्रक्रिया रोक दी गयी है, क्योंकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement