बड़ोदरा में महिला बैंक की नयी शाखा का उदघाटन
बड़ोदरा. भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) की गुजरात में दूसरी शाखा का शनिवार को यहां उदघाटन किया गया. बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमण्यन ने शाखा का उदघाटन किया. उषा ने इस अवसर पर कहा कि बड़ोदरा की इस शाखा में जल्द ही इंटरनेट बैंकिंग सुविधा सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. भारतीय महिला […]
बड़ोदरा. भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) की गुजरात में दूसरी शाखा का शनिवार को यहां उदघाटन किया गया. बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमण्यन ने शाखा का उदघाटन किया. उषा ने इस अवसर पर कहा कि बड़ोदरा की इस शाखा में जल्द ही इंटरनेट बैंकिंग सुविधा सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. भारतीय महिला बैंक को स्थापित हुए 19 नवंबर को एक साल पूरा हो जायेगा. बैंक की वर्तमान में देशभर में 33 शाखाएं हैं. चालू वित्त वर्ष में बैंक 47 नयी शाखाएं खोलेगा. इसमें राजकोट और सूरत में एक-एक शाखाएं खोली जायेंगी.