नये घर में गुस्साये रणबीर ने की मीडिया से बदसलूकी
रणबीर कपूर जहां एक ओर अपने नये घर में अपनी कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ के साथ शिफ्ट हुए हैं, वहीं दूसरी और उनके बारे में जानकारी के लिए मीडिया भी चौकन्नी हो गयी है और रणबीर कपूर पर जमकर नजर रख रही है. इसी का नतीजा हुआ कि रणबीर कपूर का सामना जब पत्रकारों से […]
रणबीर कपूर जहां एक ओर अपने नये घर में अपनी कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ के साथ शिफ्ट हुए हैं, वहीं दूसरी और उनके बारे में जानकारी के लिए मीडिया भी चौकन्नी हो गयी है और रणबीर कपूर पर जमकर नजर रख रही है. इसी का नतीजा हुआ कि रणबीर कपूर का सामना जब पत्रकारों से हुआ तो रणबीर ने ना सिर्फ उन्हें अच्छे से गालियां सुनायी, बल्कि उनके कैमरे और पर्स भी छीन लिये.पिछले दिनों जब एक टीवी चैनल पत्रकार रणबीर को अपने कैमरे में कैद करने उनके नये घर के सामने उपस्थित थे, तो रणबीर का दूसरा ही रूप उन्हें वहां देखने को मिला. जहां पत्रकार रणबीर कपूर की एक झलक अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे, वहीं उल्टा उन्हें अपने कैमरे को रणबीर की गिरफ्त में देना पड़ गया. टीवी क्रू के सदस्यों का कहना है कि रणबीर बहुत ज्यादा गुस्से में थे और मीडिया के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया.क्रू मेंबर्स का कहना है कि उस समय वह अपने घर में प्रवेश कर रहे थे, जब कुछ पत्रकार उन्हें फिल्मा रहे थे. ऐसे में रणबीर ने अपना आपा खो दिया और उनकी तरफ तेजी से गाली देते हुए आगे बढ़े. इसके बाद सभी चैनल क्रू वहां से भागने लगे और रणबीर ने उनका कुछ दूर तक पीछा किया. जब उन्हें कुछ नहीं समझ आया तो उन्होंने चैनल वालों के कैमरा व अन्य सामान छीन लिया और उसे अपनी कार में जबरदस्ती लेकर चले गये.