भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
फोटो 1 जनसंपर्क अभियान में शामिल लोग रातू. भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा ने शनिवार को रातू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया़ प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर गोप के नेतृत्व में रानी बगीचा, मां आनंदमयी नगर, आमटांड़ व रातू चट्टी में घूम घूम कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की गयी. अभियान में अनिता तिवारी, […]
फोटो 1 जनसंपर्क अभियान में शामिल लोग रातू. भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा ने शनिवार को रातू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया़ प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर गोप के नेतृत्व में रानी बगीचा, मां आनंदमयी नगर, आमटांड़ व रातू चट्टी में घूम घूम कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की गयी. अभियान में अनिता तिवारी, उमेश सिंह, ममता चौहान, अर्जुन महतो, कामेश्वर महतो, अजीत कुमार, रामानंद तिवारी, प्रवीण सिंह, गोपाल प्रसाद, बंधन महतो, विमल उरांव, शिवपूजन साहू व हरि गुप्ता सहित अन्य शामिल थे़