जयशंकर पाठक ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की

इटखोरी. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. स्थानीय कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद श्री पाठक जनसंपर्क करने ठोठवा चले गये. एक को जेल मयूरहंड. मयूरहंड थाना की पुलिस ने दिग्धी गांव निवासी दिरकपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

इटखोरी. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. स्थानीय कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद श्री पाठक जनसंपर्क करने ठोठवा चले गये. एक को जेल मयूरहंड. मयूरहंड थाना की पुलिस ने दिग्धी गांव निवासी दिरकपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था. वनभोज का आयोजन कियाइटखोरी. चतरा रूट के वाहन चालक संघ ने शनिवार को वनभोज का आयोजन किया. इसमें सभी चालक व वाहन मालिक शामिल हुए. मौके पर वाहन मालिक लखन केसरी, विनय सिंह, विजय माली, अमरेंद्र सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version