लोक सेवा समिति भी जागरूकता अभियान चलायेगा
तसवीर : ट्रैक पर लोक सेवा के नाम से है रांची : प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोक सेवा समिति भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.समिति के अध्यक्ष हाजी नौशाद खान ने कहा कि हमारी समिति भी हमेशा से प्रभात खबर के मुहिम के साथ रही है.हमारी भी सहभागिता आओ […]
तसवीर : ट्रैक पर लोक सेवा के नाम से है रांची : प्रभात खबर की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोक सेवा समिति भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.समिति के अध्यक्ष हाजी नौशाद खान ने कहा कि हमारी समिति भी हमेशा से प्रभात खबर के मुहिम के साथ रही है.हमारी भी सहभागिता आओ हालात बदले में रहेगी.उन्होंने कहा कि यदि हम आगे आयेंगे तो फिर हमारे साथ और लोगों की कारवां जुड़ती चली जायेगी. इस अभियान में लतीफ खान,रेबा चक्रवती सहित अन्य शमिल हुई थी. दौड़ में हिस्सा लेने के लिए टीबी की चिकित्सा पदाधिकारी डा ज्योतिका श्रीवास्तव भी अपनी बेटी प्राची श्रीवास्तव के साथ इसमें शामिल होने के लिए आयी थी.इसके अलावा कई अन्य विद्यालय की भी छात्रा इसमें शामिल होने के लिए आयी थी. उपभोक्ता अधिकार संगठन के अध्यक्ष अजय जैन भी आये थे.