ओके…बसपा प्रत्याशी ने दौरा कि़या
हैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हैदरनगर प्रखंड के सरगड़ा, बिलासपुर, नौडीहा, काजीनगर, पतरिया व हैदरनगर बाजार का भ्रमण कर मतदाताओं से बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कुशवाहा शिवपूजन ने कहा कि हुसैनाबाद के गरीबों की शुरू से ही उपेक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि यह […]
हैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हैदरनगर प्रखंड के सरगड़ा, बिलासपुर, नौडीहा, काजीनगर, पतरिया व हैदरनगर बाजार का भ्रमण कर मतदाताओं से बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कुशवाहा शिवपूजन ने कहा कि हुसैनाबाद के गरीबों की शुरू से ही उपेक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि यह सुनहरा अवसर है. सभी गरीब एकजुट होकर बसपा के पक्ष में मतदान करें। चुनाव जीत कर गरीबों को मान सम्मान के साथ साथ उनके क्षेत्र का विकास होगा. दौरे में उनके साथ पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष बिहारी पासवान, मुखिया जितेंद्र कुमार, अजीत राम, पंसस महेंद्र पासवान के अलावा शिवप्रसाद राम, लालधन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.