ओके….भाजपा ही देगी स्थायी सरकार : कामेश्वर

फोटो:-15 हुसपीएच02- भ्रमण करते भाजपा प्रत्याषी व अन्यहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा ने हैदरनगर प्रखंड के सरगडा, निमियादोहर, बेलासपुर, नौडीहा, काजीनगर, पतरिया समेत कई गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य को स्थायी सरकार भाजपा से ही संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

फोटो:-15 हुसपीएच02- भ्रमण करते भाजपा प्रत्याषी व अन्यहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा ने हैदरनगर प्रखंड के सरगडा, निमियादोहर, बेलासपुर, नौडीहा, काजीनगर, पतरिया समेत कई गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य को स्थायी सरकार भाजपा से ही संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब तक स्थायी सरकार नहीं होगी, राज्य का समुचित विकास संभव नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों से रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के विचारों को सुनने के लिए हैदरनगर पहुंचने की अपील की. सीबी रमण सिंह ने कहा कि भाजपा ने टिकट देने में पूरी पारदर्शिता बरती है. उसकी लाज भी हुसैनाबाद के मतदाताओं के हाथ है. उन्होंने कहा कि जातपात भूलकर हुसैनाबाद के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा भेजें. दौरे में उनके साथ आनंदी पासवान, महेंद्र सिंह, महेंद्र कुशवाहा, जिप सदस्य प्रेमलता देवी, भृगुनंदन मेहता, राजीव तिवारी, कामेश्वर सिंह, शिव बसंत मिश्रा के अलावा कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version