साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
त्रकैरोलिना और भारतीय कंपनियों के बीच व्यापार संबंध को देना चाहती हैं बढ़ावा त्रवाहनों के कल-पुर्जे, ट्रैक्टर, कृषि, पर्यटन, फार्मा और सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश आमंत्रित कियात्रउच्च शिक्षा संस्थान या विश्वविद्यालयों के साथ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का भी स्वागत कियाअमृतसरअमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली ने शनिवार को यहां […]
त्रकैरोलिना और भारतीय कंपनियों के बीच व्यापार संबंध को देना चाहती हैं बढ़ावा त्रवाहनों के कल-पुर्जे, ट्रैक्टर, कृषि, पर्यटन, फार्मा और सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश आमंत्रित कियात्रउच्च शिक्षा संस्थान या विश्वविद्यालयों के साथ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का भी स्वागत कियाअमृतसरअमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली ने शनिवार को यहां स्वर्ण मंदिर में अपने पति के साथ मत्था टेका. कहा कि वह यहां एक राज्य के गवर्नर के तौर पर नहीं, सामान्य व्यक्ति के तौर पर आयी हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां कमाल की शांति है.’ निक्की ने अपनी पंजाब यात्रा को ‘सचमुच विशेष और भावनात्मक’ बताया.अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर हेली ने कहा, ‘इस जगह के बारे में मेरे माता-पिता अक्सर बात करते थे. बहुत-सी कहानियां, बहुत-सी यादें. और अब यहां इस जगह पर होना बहुत अच्छा लगा रहा है. उस जगह पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है, जहां मेरे माता-पिता जन्मे थे.’ हेली ने कहा, ‘माता-पिता ने जो यादें साझा कीं, उनमंे से कुछ को जी पाना सचमुच वरदान है. यह सचमुच भावनात्मक और आनंददायक है.’निक्की ने जालियांवाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति के अधिकारियों ने विशिष्ट अतिथियों को स्वर्ण मंदिर की एक प्रतिकृति, ऊनी शॉल और सिख धर्म से जुड़े ग्रंथ भंेट किये.कोट”भारत मेरा दूसरा घर है. विदेशी कंपनियों से निवेश आकर्षित करना मेरा काम है. लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि भारतीय कंपनियों के साथ व्यापार संबंध मजबूत हो. मेरा मानना है कि यदि किसी राज्य में कारोबार अच्छा हो रहा है, तो शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसी सारी चीजें अपनी जगह पर आ जाती हैं.निक्की हेली, गवर्नर, साउथ कैरोलिना