पाकिस्तान : ईशनिंदा के आरोप में ईसाई पुरुष गिरफ्तार
लाहौर. पाकिस्तान में एक ईसाई दंपती को ईशनिंदा के आरोप में जिंदा जला देने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने एक अन्य ईसाई पुरुष को कथित ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया है. कंप्यूटर साइंस में स्नात्कोत्तर की पढ़ाई करनेवाले कैसर अयूब (40) पर आरोप है कि 2011 में अपने ब्लॉग पर उसने ईशनिंदा […]
लाहौर. पाकिस्तान में एक ईसाई दंपती को ईशनिंदा के आरोप में जिंदा जला देने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने एक अन्य ईसाई पुरुष को कथित ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया है. कंप्यूटर साइंस में स्नात्कोत्तर की पढ़ाई करनेवाले कैसर अयूब (40) पर आरोप है कि 2011 में अपने ब्लॉग पर उसने ईशनिंदा करनेवाली टिप्पणी पोस्ट की थी. कोट राधा किशन इलाके में चार नवंबर को एक ईसाई दंपती को ईशनिंदा के कथित आरोप में जिंदा जला दिया गया था. अयूब को गिरफ्तार कर पंजाब के चकवाल जिला भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के बाद से अयूब फरार चल रहा था.