मंडप से मिलेगी टैक्स की जानकारी

पहल. दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला पहुंचा सीबीडीटीएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश के करदाताओं को समय पर टैक्स चुकाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) तो अब तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक करता रहता था, लेकिन अभी वह दिल्ली में आयोजित पखवाड़े भर के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले से लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

पहल. दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला पहुंचा सीबीडीटीएजेंसियां, नयी दिल्लीदेश के करदाताओं को समय पर टैक्स चुकाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) तो अब तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक करता रहता था, लेकिन अभी वह दिल्ली में आयोजित पखवाड़े भर के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले से लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए विभाग की ओर से मेले में मंडप लगाया गया है, जहां करदाताओं को न सिर्फ समय पर टैक्स चुकाने का आह्वान किया जायेगा, बल्कि टैक्स से होनेवाले फायदे और नुकसान को भी बताया जायेगा. करदाताओं के फायदे के लिए की गयी पहलों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयकर विभाग के इस मंडप का उदघाटन सीबीडीटी अध्यक्ष अनिता कूपर ने किया. उनके साथ सीबीडीटी के सदस्य, राजस्व, अरुण कुमार जैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे.आयकर विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मंडप के जरिये विभाग द्वारा करदाताओं की सुविधा के लिए की गयी विभिन्न पहलों के बारे में जनता को जानकारी दी जायेगी. विभाग इसके जरिये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न भरने, 26एएस के जरिये टैक्स क्रेडिट देखने, पैन के लिए आवेदन और टैक्स रिटर्न तैयार करनेवाले (टीआरपी) की सेवाओं के बारे में मंडप में जानकारी मुहैया करायी जायेगी.महिला उद्यमियों और मेक इन इंडिया को बढ़ावाआयकर विभाग ने कहा है कि इस साल मंडप मेले की मुख्य विषयवस्तु ‘महिला उद्यमियों’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. मंडप में कर भुगतान और आयकर विभाग के राष्ट्रनिर्माण में योगदान और देश की वृद्धि एवं विकास में महिलाओं की भूमिका को प्रमुखता से दिखाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को मंडप में प्रमुख से स्थान दिया गया है, ताकि विशेष तौर से युवाओं को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. मेले के दौरान स्कूली बच्चों और युवाओं के साथ गतिविधियां भी आयेाजित की जायेंगी, जो कि देश के भावी करदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version