बिरसा मंडा जयंती पर प्रभात फेरी निकली
नगरऊंटारी (गढ़वा). राजकीय प्लस टू उवि में झारखंड राज्य स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पोषक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). राजकीय प्लस टू उवि में झारखंड राज्य स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पोषक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता पृथ्वी राज, राहुल विश्वकर्मा, सुरज कुमार, विशाल कुमार, रविना खातून, हिना खातून, बबली कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अंसारी, राजनाथ राम, शंभु प्रसाद यादव, सुरेंद्र नाथ चौबे, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र दास, सतीश तिवारी, राधा कृष्ण पांडेय, अभिषेक पाठक सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. उधर राजकीयकृत अंबा लाल पटेल बालिका उवि में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, प्रश्न मंच, चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.