एनसीसी के सैंकड़ो कैडटो ने दिखाया उत्साह

संवाददाता,रांची प्रभात खबर के आओ हालात बदलें जागरूकता दौंड़ में एनसीसी के सैकड़ों कैडटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. एनसीसी का ड्रेस इस मुहिम में शामिल लोगों में सबसे अलग दिखा रहा थे. इसमें एयर विंग व इनवेंटरी के युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया. कैडेट चार गु्रप में शामिल हुए थे. जिसमें टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

संवाददाता,रांची प्रभात खबर के आओ हालात बदलें जागरूकता दौंड़ में एनसीसी के सैकड़ों कैडटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. एनसीसी का ड्रेस इस मुहिम में शामिल लोगों में सबसे अलग दिखा रहा थे. इसमें एयर विंग व इनवेंटरी के युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया. कैडेट चार गु्रप में शामिल हुए थे. जिसमें टू एयरविंग एनसीसी बटालियन के 25, थ्री एनसीसी के 60 कैडेट, थ्री गर्ल्स एनसीसी बटालियन के 35 व 19 एनसीसी बटालियन के 35 कैडटों ने हिस्सा लिया. सभी कैडेट काफी अनुशासित तरीके से सैनिक बाजार प्रांगण पहुंचे और वहां एनसीसी का बैनर के साथ प्रभात खबर का बैनर लेकर सैनिक बाजार से अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचे. उन लोगों ने झारखंड का हालात बदलने के लिए लोगों से अपील की. लोगों को वोट देने के लिए निकलने की भी अपील की. ताकि राज्य का हालात बदल सके. उन्होंने अनुशासित तरीके से लोगों से अपील की.चारो गु्रप का नेतृत्व अलग- अलग अफसर कर रहे थे. टू एयरविंग एनसीसी बटालियन का नेतृत्व ओम वीर सिंह, थ्री एनसीसी बटालियन का नेतृत्व सुबेदार पांडेय, 19 एनसीसी बटालियन का नेतृत्व नायक सुबेदार गौतम, थ्री गर्ल्स एनसीसी बटालियन हवलदार यादव जी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version