सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रही है माले
रांची. भाकपा माले के जन संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के चरित्र पर भी बातें रखी गयीं. पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रही है. यही वजह है कि झारखंड में मात्र एक विधायक होने के बाद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है. सदन […]
रांची. भाकपा माले के जन संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के चरित्र पर भी बातें रखी गयीं. पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रही है. यही वजह है कि झारखंड में मात्र एक विधायक होने के बाद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है. सदन के अंदर व बाहर बुनियादी सवालों को उठाया जा रहा है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक व जनता की मांगों को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए इस टीम को बड़ा करना होगा. विधानसभा में सदस्यों की संख्या बढ़ानी होगी. तभी हम भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर बुनियादी समस्याओं को दूर कर सकेंगे.