profilePicture

मुंबई हाइ में 10,600 करोड का निवेश करेगी ओएनजीसी

एजेंसियां, नयी दिल्लीसार्वजनिक क्षेत्र की तेल खोज एवं उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने अपने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में मुंबई हाइ-दक्षिण सहित दो क्षेत्रों से कच्चे तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए 10,600 करोड़ रुपये निवेश का फैसला किया है. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक मंडल ने यहां हुई बोर्ड की 263वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीसार्वजनिक क्षेत्र की तेल खोज एवं उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने अपने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में मुंबई हाइ-दक्षिण सहित दो क्षेत्रों से कच्चे तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए 10,600 करोड़ रुपये निवेश का फैसला किया है. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक मंडल ने यहां हुई बोर्ड की 263वीं बैठक में मुंबई हाइ-दक्षिण और मुक्ता, बासीन और पन्ना क्षेत्र के एकीकृत विकास को मंजूरी दे दी. मुंबई हाइ-दक्षिण में 6,069 करोड़ रुपये और मुक्ता व पन्ना क्षेत्र के विकास में 4,620 करोड़ रुपये की पूंजी खर्च किये जायेंगे. ओएनजीसी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई हाइ-दक्षिण क्षेत्र के तीसरे चरण के पुनर्विकास कार्य से 2030 तक क्षेत्र से 75.47 लाख टन कच्चे तेल और 3.86 अरब घनमीटर प्रतिदिन गैस की अधिक प्राप्ति होगी. पुराने पड़ चुके इस क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए पिछले दो चरणों की तर्ज पर ही पुनर्विकास का नया चरण शुरू किया जायेगा.क्षेत्र को नये सिरे से विकसित करने की इस परियोजना में 36 नये कुओं में खुदाई की जायेगी. इसके साथ ही 34 साइडट्रैक कुओं में भी ड्रिलिंग होगी. कुओं के ऊपर प्लेटफार्म बनाने, मौजूदा प्लेटफार्म में नयी सुविधाएं तथा सहायक पाइपलाइन आदि भी बिछाई जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version