10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की संपर्क यात्रा का तीसरा दिन

पहल हमने की और हमें ही न्योता नहींएनटीपीसी बाढ़ की एक इकाई के शुभारंभ में बिहार की सहभागिता नहीं मिलने पर बोले नीतीशशिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए था शुभारंभसंवाददाता, छपरासंपर्क यात्रा के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को छपरा में थे. उनके चेहरे […]

पहल हमने की और हमें ही न्योता नहींएनटीपीसी बाढ़ की एक इकाई के शुभारंभ में बिहार की सहभागिता नहीं मिलने पर बोले नीतीशशिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए था शुभारंभसंवाददाता, छपरासंपर्क यात्रा के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को छपरा में थे. उनके चेहरे पर संतोष के भाव थे. चहकते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोगों के लिए खुशी का दिन है. कांटी और बाढ़ में बिजली उत्पादन केंद्र की एक-एक इकाइयों का शुभारंभ हो रहा है. अब राज्य में बिजली की किल्लत नहीं रहेगी. जब बिजली भरपूर मिलेगी, तो उद्योग भी लगेंगे और बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा. लेकिन, नीतीश अपने मन की कसक को बाहर आने रोक नहीं पाये. बोले कि जिसकी पहल पर एनटीपीसी बाढ़ की बुनियाद रखी गयी. जिसने सोते-जागते बिहार को रोशन करने का सपना देखा. इसने कसम खायी कि वर्ष 2015 तक राज्य में बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो, वोट नहीं मांगेगे. उसे खुशी के इस मौके पर शरीक होने के लिए एक निमंत्रण भी नहीं भेजा गया. यह कैसी परिपाटी है. उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार सरकार की सहभागिता न दिये जाने पर कहा कि बाढ़ में बिजली उत्पादन केंद्र व मंत्री तथा बरौनी के उन्नयन व नये यूनिट बनाने की योजना उनके वाजपेयी सरकार में मंत्री रहने के दौरान हुई. एनटीपीसी से हमारी सरकार ने करार किया. भूमि अधिग्रहण हो, या कोल लिंकेज अथवा निर्माण में राज्य के राशि की सहभागिता बिहार सरकार ने सभी बाधाओं को दूर किया. यह मेरी सरकार की उपलब्धि है कि बिहार बिजली उत्पादन की दिशा में आत्मनिर्भर बन रहा है. श्री कुमार ने कहा कि मैंने 15 अगस्त 2012 को गांधी मैदान से कहा था कि यदि बिजली नहीं सुधरी तो 2015 में वोट मांगने नहीं आऊंगा. आज मुझे खुशी है कि मैंने जो वचन दिया, काम हो रहा है. मैं रहूं या न रहूं बिहार आगे बढ़ेगा. अफवाह फैलानेवालों से रहें सावधान उन्होंने आगामी विस चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अफवाह फैलानेवालों से सावधान रहें, जान की बाजी लगा कर भी सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने न दें. दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आये. भाजपा ने काला धन वापस लाने व बिहार को विशेष राज्य, विशेष पैकेज तथा विशेष ध्यान देने का वादा किया. अब मुकर गयी. प्रधानमंत्री का बयान बदल गया. उन्होंने भाजपा को अवसरवादी बताते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आये तो मेरे त्यागपत्र की मांग की गयी. जब मैंने पद छोड़ा तो ड्रामा करने का आरोप लगाया गया. चुनाव में हमारे लोगों से दिल्ली के लिए मोदी व बिहार के लिए मुझे वोट देने को कहा. अब विकास की दुहाई देकर केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को ही राज्य में सरकार बनाने का भ्रम फैलायेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से होशियार रहने की बात कहते हुए कहा कि गुजरात, छत्तीसगढ़ व बिहार तब आगे बढ़ा जब केंद्र में विपक्ष की सरकार थी. श्री कुमार ने बीच-बीच में अपना भाषण रोक कर लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशी बैंकों से काला धन वापस लाने और बिहार को दर्जा दिये जाने वादे वाले नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह व बाबा रामदेव के भाषण सुनाये और लोगों को बताया कि किस तरह वादाखिलाफी की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून के राज के साथ कोई समझौता नहीं होगा. सभा को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, रवींद्र नाथ मिश्रा, मिथलेश सिंह, विधायक धूमल सिंह, छोटे लाल राय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता विधायक सह जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें