वज्रपात से संत अन्ना की छात्र की मौत

बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव स्थित लेटचवरा में शनिवार को वज्रपात से 14 वर्षीया सुमन कच्छप की मौत हो गयी. वह संत अन्ना उवि दिघिया की आठवीं कक्षा की छात्र थी. सुमन कच्छप स्कूल से लौटने के बाद साइकिल से खेत जा रही थी. इसी बीच अपराह्न् करीब चार बजे बारिश शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव स्थित लेटचवरा में शनिवार को वज्रपात से 14 वर्षीया सुमन कच्छप की मौत हो गयी. वह संत अन्ना उवि दिघिया की आठवीं कक्षा की छात्र थी.

सुमन कच्छप स्कूल से लौटने के बाद साइकिल से खेत जा रही थी. इसी बीच अपराह्न् करीब चार बजे बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी.

सिकिदिरी : शनिवार को वज्रपात से रजानगर कुटे में लगा विद्युत ट्रांसफारमर जल गया, जिससे पूरा गांव अंधेरे में है. भाजपा नेता मो खालिक खान व नाजिर खान ने ट्रांसफारमर मरम्मत कर अविलंब बिजली बहाल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version