सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीट बांटी सामग्री

फोटो : महिला को साड़ी देते सहायक समादेष्टा. बारेसाढ़. पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध कायम होने पर कई सामाजिक समस्याओं का समाधान संभव है. यह बातें सीआरपीएफ जी 218 बटालियन के सहायक समादेष्टा संजय चौहान ने कही. वह ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन प्लान के तहत सामग्री वितरण के मौके पर बोल रहे थे. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

फोटो : महिला को साड़ी देते सहायक समादेष्टा. बारेसाढ़. पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध कायम होने पर कई सामाजिक समस्याओं का समाधान संभव है. यह बातें सीआरपीएफ जी 218 बटालियन के सहायक समादेष्टा संजय चौहान ने कही. वह ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन प्लान के तहत सामग्री वितरण के मौके पर बोल रहे थे. मौके पर स्वास्थ्य कैंप में ग्रामीणों की आंख एवं स्वास्थ्य की जांच कर दो सौ से अधिक लोगों को मुफ्त दवा दी गयी. श्री चौहान ने 250 ग्रामीणों के बीच सब्जी बीज, 50 महिलाओं को साड़ी, 75 ग्रामीणों को बरतन, स्कूली बच्चों को बैग, कंपास आदि का वितरण किया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के निरीक्षक निजामउद्दीन अंसारी, एन क्षत्री, चिकित्सक डॉ महेश प्रसाद, एएनएम अनिता लकड़ा, अर्चना कुमारी, मुखिया रघुवर सिंह, गीता देवी, भुनेश्वर सिंह, रामदास यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version