21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर में घुसा बाघ, तीन को घायल किया

फोटो है़ मांडर 1 2 व 3 घायलों का़ मांडर 4 बाघ को देखने के लिए जमा हुई भीड़ काप्रतिनिधि , मांडर मांडर के मलती टोंकाटोली में शनिवार को एक बाघ भटक कर आ गया. इसको लेकर दिनभर अफरा-तफरी रही. ग्रामीणों ने बाघ को भगाने का प्रयास किया तो उसने तीन लोगों को पंजा मार […]

फोटो है़ मांडर 1 2 व 3 घायलों का़ मांडर 4 बाघ को देखने के लिए जमा हुई भीड़ काप्रतिनिधि , मांडर मांडर के मलती टोंकाटोली में शनिवार को एक बाघ भटक कर आ गया. इसको लेकर दिनभर अफरा-तफरी रही. ग्रामीणों ने बाघ को भगाने का प्रयास किया तो उसने तीन लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया. रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी व डीएफओ (वन्य प्राणी) कमलेश सिंह ने कहा कि स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि जानवर बाघ है या तेंदुआ. टोंकाटोली में चंपा उरांव के घर के निकट झाडि़यों में छिपे जानवर को देखने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा़ इस दौरान भीड़ ने झाडि़यों मंे छिपे इस जानवर को भगाने का प्रयास किया, तो जानवर ने तीन लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया़ घायलों में मलती गांव के मोबिन अंसारी (40 वर्ष), पारस साहु (32 वर्ष) तथा विवेकानंद तिवारी (38 वर्ष) ग्राम कंदरी शामिल हैं़ मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रिम्स रेफर किया गया है़ रिम्स से इलाज के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है. जानवर को सबसे पहले ग्रामीणों ने टोंकाटोली में बलदेव भगत की खेत मंे देखा था. इसके बाद वह चंपा उरांव के घर के समीप झाडि़यों में छिप कर बैठ गया. मामले की जानकारी मिलने पर डीएफओ आरएल बख्शी, रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल दिवाकर झा, अमर पासवान तथा मांडर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे़ इसी बीच जानवर को पकड़ने के लिए 4.30 बजे शाम वन विभाग एवं बिरसा जैविक उद्यान के विशेषज्ञों की एक टीम पिंजड़ा, जाल व अन्य सामान लेकर टोंकाटोली पहुंची़ देर शाम तक जानवर को पकड़ने का प्रयास जारी था. समाचार लिखे जाने उन्हें सफलता नहीं मिली थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें