रातू-नगड़ी मार्ग के भाड़ा में एक से दो रुपये की कमी

संवाददाता,रांची झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ रातू-नगड़ी मार्ग के चालक व मालिकों की बैठक हुई. इस दौरान एक से दो रुपये भाड़ा कम करने का निर्णय लिया गया. रेट चार्ज में कई जगह का भाड़ा गलत छप जाने के कारण बैठक की गयी. इस दौरान संस्थापक दिनेश सोनी, सचिव गुड्डू श्रीवास्तव, अजीत यादव, शैलेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 9:02 PM

संवाददाता,रांची झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ रातू-नगड़ी मार्ग के चालक व मालिकों की बैठक हुई. इस दौरान एक से दो रुपये भाड़ा कम करने का निर्णय लिया गया. रेट चार्ज में कई जगह का भाड़ा गलत छप जाने के कारण बैठक की गयी. इस दौरान संस्थापक दिनेश सोनी, सचिव गुड्डू श्रीवास्तव, अजीत यादव, शैलेंद्र वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. रातू मार्गरातू रोड से पिस्कामोड़-पांच रुपये, लकड़ी टाल -छह रुपये, रवि स्टील-नौ रुपये, कमड़े-10 रुपये, श्रद्धानंद चौक -12 रुपये, काठी टांड़-14 रुपये, मखमंदरू -15 रुपये, बिजूपाड़ा से मांडर-पांच रुपये, मांडर से ब्रांबे-पांच रुपये, ब्रांबे से कमड़े-14 रुपये, रातू से कमड़े-पांच रुपयेनगड़ी मार्गरातू रोड से सिटी हॉस्पिटल-छह रुपये, आइटीआइ, बजरा-नौ रुपये, कटहल मोड़-11 रुपये, लालगुटवा तालाब-14 रुपये, सोपारण, कोलांबी मोड़-15 रुपये, पिस्कानगड़ी-19 रुपये, आइटीआइ से कचहरी-11 रुपये, पिस्कामोड़ से पिस्कानगड़ी-14 रुपये, नगड़ी से लालगुटुवा-सात रुपये, नगड़ी से कटहल मोड़-सात रुपये, ब्रांबे से बजरा, आइटीआइ-14 रुपये.

Next Article

Exit mobile version