रांची में शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

– चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे अलग-अलग राज्यों से आये स्कूली बच्चेवरीय संवाददातारांची : झारखंड में 60वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. 15 से 19 नवंबर तक राजधानी रांची में देश भर के सरकारी स्कूलों से आये बच्चों के बीच अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं होंगी. कला-संस्कृति और खेलकूद विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

– चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे अलग-अलग राज्यों से आये स्कूली बच्चेवरीय संवाददातारांची : झारखंड में 60वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. 15 से 19 नवंबर तक राजधानी रांची में देश भर के सरकारी स्कूलों से आये बच्चों के बीच अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं होंगी. कला-संस्कृति और खेलकूद विभाग के आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के दौरान हॉकी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, सिलबम, फील्ड आर्चरी, कूड़ो और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को मोरहाबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का रंगारंग उदघाटन किया गया. राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती की उपस्थिति में खेलों की शुरुआत हुई. अतिथि ने गुब्बारे उठा कर खेलों का उदघाटन किया. अलग-अलग राज्यों से आये युवा खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया. सरकारी स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास की बात की. प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन की जरूरत बतायी. राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को गिनाते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में झारखंडी प्रतिभा के निखर कर सामने आने की उम्मीद जतायी. प्रतियोगिताओं में झारखंड के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के स्कूली बच्चों की टीम हिस्सा ले रही है. मौके पर कला-संस्कृति विभाग की सचिव वंदना डाडेल, रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी और टीमों के साथ आये ऑफिशियल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version