छात्रा का अपहरण करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

संवाददाता,रांची कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल की छात्रा के अपहरण का आरोपी नृप नारायण दुबे को गोंदा पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. रविवार की सुबह गोंदा पुलिस छात्रा व आरोपी को लेकर रांची पहुंची. छात्रा को उसके अभिभावक को सौंप दिया गया है. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

संवाददाता,रांची कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल की छात्रा के अपहरण का आरोपी नृप नारायण दुबे को गोंदा पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. रविवार की सुबह गोंदा पुलिस छात्रा व आरोपी को लेकर रांची पहुंची. छात्रा को उसके अभिभावक को सौंप दिया गया है. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने ही उसके मोबाइल से एसएमएस भेजा था और बाद मे सिम तोड़ दिया था. सोमवार को न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. गोंदा पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच भी कराया है. लेकिन उसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. गौरतलब है कि पटना के नौबत पुर निवासी नृप नारायण दुबे दो अगस्त रविवार को छात्रा को लेकर फरार हो गया था. इस संबंध में बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू निवासी छात्रा के पिता दया शंकर पांडेय ने गोंदा थाना मेें अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version