संवाददाता,रांचीमेसरा स्थित बीआइटी में चेयर सटने को लेकर प्रोफेसर बीएस चौधरी ने कर्मचारी अब्दुल कादिर जिलानी के साथ जम कर मारपीट की. अब्दुल कादिर जिलानी को आलम नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. इस संबंध में बीआइटी ओपी में प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार मैकनिकल लैब में प्रोफसर व कर्मचारी का बैठने का जगह है. कर्मचारी खाना खाकर लौटा था और रिमुविंग चेयर पर बैठ रहा था. चेयर किसी प्रकार से प्रोफसर के चेयर से सट गया. उसी बात पर प्रोफेसर गुस्सा हो गये और कर्मचारी की पिटाई कर दी. कर्मचारी को अंदरूनी चोट लगी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने व आलम अस्पताल में भरती कर्मचारी से घटना की विस्तृत जानकारी लेने पहुंची. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बीआइटी के प्रोफेसर पर मारपीट की प्राथमिकी
संवाददाता,रांचीमेसरा स्थित बीआइटी में चेयर सटने को लेकर प्रोफेसर बीएस चौधरी ने कर्मचारी अब्दुल कादिर जिलानी के साथ जम कर मारपीट की. अब्दुल कादिर जिलानी को आलम नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. इस संबंध में बीआइटी ओपी में प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार मैकनिकल लैब में प्रोफसर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है